स्ट्रेस भगाने के क्विक तरीके

Story created by Renu Chouhan

02/07/2025

स्ट्रेस कभी बताकर नहीं आता, इसीलिए इसे भगाने के कुछ तरीके आपको पहले से पता होने चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

1. मुंह धोएं - जब भी आपको लगे कि आप पर स्ट्रेस हावी हो रहा है, तो उसी वक्त ठंडे पानी से मुंह धो लें.

Image Credit:  Unsplash

2. नहा लें - अगर नहा सकते हैं तो ठंडे पानी से नहा लें, इससे भी काफी आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. पानी पिएं - तुरंत मूड चेंज करने के लिए तुरंत पानी पिएं.

4. ब्रिथिंग - जहां बैठे वहीं बैठकर 5 मिनट डीप ब्रिथिंग करें, इससे आपका दिमाग जल्दी शांत हो जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

5. स्ट्रेचिंग - अपनी जगह से खड़े हो जाएं और हाथ-पैरों को अच्छे से स्ट्रेस करें.

Image Credit:  Unsplash

6. गाने सुनें - अपना पसंदीदा गाना सुनें, इससे भी स्ट्रेस चुटकियों में गायब हो जाता है.

Image Credit:  Unsplash

7. नेचर - हरियाली के आस-पास बैठ जाएं, या घूमें, इससे भी मूड फाटफट चेंज हो जाता है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - स्ट्रेस के दौरान अपने मोबाइल से दूर रहें, ये स्ट्रेस बढ़ाता कम नहीं करता.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here