lead-bqntrgeudl.jpeg?1730718924
NDTV

ट्रेवल के दौरान आपके सूट पर नहीं आएगा एक भी रिंकल, अगर ऐसे करेंगे पैक

Byline: Shikha Sharma

NDTV

04/11/2024

Garment_Bag-sitruwfhnr.jpeg?1730718924

सूट को सिलवटों से बचाने के लिए हाई क्‍वालिटी गारमेंट बैग यूज करें. गारमेंट बैग ट्रेवल के दौरान सूट पर रिंकल्‍ट नहीं आने देते.

Image credit: Lexica

suitcase_for_suits-gbxdbhnlco.jpeg?1730718924

Image credit: Lexica

सभी सूटकेस एक जैसे नहीं होते, खासकर जब बात सूट पैक करने की हो. हार्ड-शेल सूटकेस जिसमें सूट को सीधा रखने के लिए जगह हो, परफेक्‍ट होता है.

bag_pack_technique-vdfqxofdei.jpeg?1730718924

सूट पैक करने के लिए जैकेट-इनसाइड-ट्राउज़र्स तकनीक बहुत कारगर है, जिससे सिलवटें कम होती हैं.

Image credit: Lexica

पैकिंग के लिए रोलिंग काम की टेक्‍नीक है, खासकर जब जगह की कमी हो. जैकेट को उल्टा करके रोल करना सिलवटों को कम करता है. 

Image credit: Pexels

सूट की जैकेट की शेप खराब होने से बचाने के लिए कंधों और स्लीव्स में सोक्‍स या टी-शर्ट रखें.

Image credit: Unsplash

सूट को प्रेशर से बचाने के लिए लाइट लेयर यूज करें. सूट की परतों के बीच पतले टिश्यू पेपर या हल्के कपड़े जैसे स्कार्फ रखें.

Image credit: Lexica

गंतव्य पर पहुंचने के बाद सूट को जल्द से जल्द अनपैक करें ताकि सिलवटें न पड़ें.

Image credit: Lexica

अगर सूट पर सिलवटें दिखाई दें, तो सूट को 10-15 मिनट के लिए स्टीमवाले बाथरूम में लटका दें, जिससे कपड़े की सिलवटें दूर हो जाएं.

Image credit: Unsplash

NDTV

और देखें

 खाली पेट नीम के पत्ते चबाने के फायदे 

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here