114kg से 67kg तक... नर्स सामंथा की वेट लॉस जर्नी है कमाल

Story created by Shikha Sharma

एक नर्स, सामंथा अब्रू अपने बढ़े हुए वजन से परेशान थीं. अनाज, टोस्ट और फास्ट फूड खाकर उनको वेट 114kg तक पहुंच गया था.

Image Credit: Unsplash

सामंथा को एक्‍सरसाइज करना पसंद नहीं था. नर्सिंग शिफ्ट के दौरान उन्‍हें थकावट महसूस होती थी.

Image Credit: Unsplash

लेकिन लाइफस्‍टाइल में मामूली बदलाव, जैसे कि कोविड लॉकडाउन के दौरान डेली वॉक, ने सामंथा का पूरा चेंज कर दिया.

Image Credit: Unsplash

उन्‍होंने पोर्शन कंट्रोल अपनाया और 47kg वेट कम कर लिया.

Image Credit: Unsplash

वह अब 10,000 कदम चलती है, वीक में चार दिन जिम जाती है, और अपनी नई एनर्जी का मजा लेते हुए वीकली 5kg दौड़ती है.

Image Credit: Unsplash

सामंथा ने अपने खाने की आदतों में बदलाव किया है - उन्‍होंने अनाज और फास्ट फूड से लेकर जई, ग्रीक चिकन पास्ता और चिकन रैप पिज्जा तक सब कुछ बदल लिया.

Image Credit: Unsplash

वह अब भोजन को फियूल के रूप में देखती है और ज्‍यादा नहीं खातीं, जिससे उन्‍हें हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल बनाए रखने में मदद मिलती है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा ने गुपचुप की सगाई? 

क्या तेजस्वी प्रकाश संग करण कुंद्रा का हो गया है ब्रेकअप?

सुरभि चंदना और करण शर्मा की लव स्‍टोरी

ताइवान भूकंप की तस्‍वीरें

Click Here