@Instagram/saanandverma 
Created By: Arti Mishra

घर से छिपकली भगाने के तरीके 

Image Credit: Unsplash

गर्मियों के सीजन में बाथरूम से लेकर किचन की दीवारों पर छिपकली दिखाई देती है.

Image Credit: Pexels

छिपकली अगर खाने में गिर जाए, तो खाना जहरीला हो सकता है. इसलिए घर से छिपकली को भगाना बहुत जरूरी है.

Image Credit: Pexels

जानें छिपकली को घर से भगाने के आसान तरीकों के बारे में.

Image Credit: Pexels

नेप्थलीन बॉल को पीस लें, फिर इसे एक स्प्रे बॉटल में डालें. इसमें पानी और 2 चम्मच डिटॉल मिक्स कर दें.

Image Credit: Pexels

इस घोल को पूरे घर के कोनों में छिड़क देना है. इससे छिपकलियां घर से दूर हो जाएंगी.

Image Credit: Pexels

घर के जिस हिस्से में सबसे ज्यादा छिपकली रहती हैं, वहां अंडे के छिलकों को फैला दें. अंडे की महक से छिपकलियां घर से भाग जाती हैं.

Image Credit: Pexels

काली मिर्च के स्प्रे से भी छिपकलियां भाग सकती हैं. इस घोल को बनाने के लिए आपको स्प्रे बॉटल में पानी भरना है.

Image Credit: Pexels

फिर उसमें काली मिर्च पाउडर मिक्स करना है. इसके बाद इस घोल को घर के कोने-कोने में छिड़क देना है. 

Image Credit: Pexels

घर से छिपकली भगाने के लिए आप प्याज और लहसुन की मदद ले सकते हैं.

Image Credit: Pexels

इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में प्याज और लहसुन दोनों चीजों का रस मिला लीजिए, फिर इसे घर के कोनों में छिड़किए. इससे भी छिपकली भाग जाती हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

वास्‍तु: दूसरों से मांगकर कभी घर में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें

Image Credit: PEXELS
Image Credit: PEXELS
Image Credit: Unsplash
Image Credit: singhakshara
click here