@Instagram/saanandverma 
29/08/2024
Byline Renu Chouhan

Google क्रोम से एक साथ कैसे Delete करें बुकमार्क?

Image Credit: Pixabay

अगर आप वर्किंग हैं तो अक्सर आपने इस परेशानी का सामना किया होगा कि आपके सिस्टम में फिजूल ढेरों बुकमार्क इकट्ठा हो जाते हैं.

Image Credit: Pixabay

क्योंकि कुछ जरूरी दिखने पर हम कई लिंक्स को सेव कर लेते हैं, बुकमार्क के तौर पर.

Image Credit: Pixabay

इन्हीं लिंक्स को आगे चलकर हम भूल भी जाते हैं और हमारे सिस्टम में लड़ियों की तरह ये बुकमार्क्स सजे रह जाते हैं, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा.

Image Credit: Pixabay

क्योंकि एक-एक करके इन्हें डिलीट करना मुश्किल होता है, इसीलिए आप इन्हें एक साथ डिलीट कर सकते हैं, और वो कैसे चलिए बताते हैं.

Image Credit: NDTV

सबसे पहले अपने क्रोम को ओपन करके, All Bookmarks पर जाएं, और वहीं से राइट क्लिक करें.

Image Credit: NDTV

अब 'Show all bookmark' को सलेक्ट कीजिए, अब जिन भी बुकमार्क्स को डिलीट करना है उन्हें सलेक्ट करें.

Image Credit: NDTV

आखिर में राइट साइड ऊपर दिख रहे 'डिलीट' पर क्लिक करके बुकमार्क्स को डिलीट कर दीजिए.

और देखें

डिलीवरी बॉय बना मॉडल, 6 महीने में दिखने लगा हीरो

click here