@Instagram/saanandverma
Created By: Arti Mishra
जली हुई कड़ाही को ऐसे चमकाएं
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
खाना बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बर्तन कड़ाही है. ऐसे में इसका जलना या काला होना लाजमी है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
अच्छी तरह से साफ ना होने के कारण कड़ाही और ज्यादा गंदी और काली होती जाती है.
Image Credit: Unsplash
जानें ऐसा तरीका जिसे आजमाकर आप जली हुई कड़ाही को चमका सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
जली कड़ाही को बेकिंग सोडा की मदद से बड़ी आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए कड़ाही में गर्म पानी भर दें.
Image Credit: Unsplash
15 मिनट के बाद गैस बंद कर पानी को थोड़ा ठंडा होने दें और स्क्रब से रगड़ दें. कड़ाही चमचमा उठेगी.
Image Credit: Unsplash
नींबू और नमक से भी जली कड़ाही साफ की जा सकती है. इन दोनों में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
कड़ाही में गर्म पानी करें, इन दोनों को मिलाएं और इसमें उबाल आने दें. स्क्रबर की मदद से इसे धोकर साफ कर लें. इससे दाग चले जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
डिटर्जेंट पाउडर भी कारगर साबित होता है. पहले कड़ाही को पानी से धो लें. फिर एक चम्मच डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा के साथ एक गिलास पानी मिलाएं.
Image Credit: Unsplash
इसे गैस पर 5 मिनट के लिए चढ़ा दें. गर्म होने पर बंद कर दें. करीब आधे घंटे बाद इसे रगड़ कर धो लें.
और देखें
सूखी तुलसी की लकड़ी का उपाय, दूर होगी गरीबी!
Image Credit: PEXELS
Image Credit: PEXELS
Image Credit: Unsplash
click here