सही एयर प्यूरिफायर कैसे चुनें?

Story created by Renu Chouhan

01/11/2025

1. सही एयर प्यूरिफायर लेने का सबसे पहला स्टेप है अपने कमरे का साइज़, पहले उसे नाप लें. क्योंकि छोटा यूनिट बड़ी जगह पर काम नहीं करेगा.

Image Credit:  Unsplash

2. CADR को समझें, इससे पता चलता है कि कितनी हवा हर मिनट शुद्ध हो रही है. 

Image Credit:  Unsplash

3. फिल्टर की क्वालिटी पहचानें, True HEPA फिल्टर सबसे भरोसेमंद हैं ये 0.3 माइक्रोन और उससे बड़े कणों को 99.97% तक काट सकते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

4. घर में गंध या धुआं है तो एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर वाला मॉडल चुनें.

Image Credit:  Unsplash

5. बिना शोर वाला एयर प्यूरिफायर के लिए 50 dB से कम शोर वाला मॉडल बेहतर है.

Image Credit:  Unsplash

6. ओजोन इमिशन से बचें, क्योंकि कुछ प्यूरिफायर में यूनिट्स आयोनाइज़र तकनीक इस्तेमाल होती है जो सेहत खराब करती है.

Image Credit:  Unsplash

7. इसी के साथ एयर क्वालिटी सेंसर, ऑटो मोड, स्मार्ट-कंट्रोल जैसी सुविधाओं पर भी ध्यान दें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here