2025 में पैसे कमाने के 4 तरीके
Story created by Renu Chouhan
10/2/2025
साल 2025 की शुरुआत है और ये महीना आपकी कमाई की भी शुरुआत बन सकता है.
Image Credit: Unsplash
गो मकैनिक के सीईओ हिमांशु अरोड़ा आपको बता रहे हैं कि आप साल 2025 में कैसे अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
उन्होंने बताया कि पैसे बनाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता बल्कि इसके लिए स्ट्रेटेजी और कंसिस्टेंसी की जरूरत पड़ती है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
उन्होंने आगे बताया कि अगर किसी को इनवेस्टमेंट शुरू करनी है तो वो इन तीन चीज़ों से शुरू कर सकता है.
1. लो कॉस्ट इंडेक्स फंड - हमेशा कम पैसे इंडेक्स फंड जैसे S&P 500 से शुरुआत की जा सकती है. क्योंकि ये पिछले 20 सालों से 8% प्रतिशत का सालाना रिटर्न दे रहा है. लंबे समय के लिए ये फंड बढ़िया है.
Image Credit: Unsplash
2. अलग-अलग स्ट्रीम्स - कभी भी एक जगह से पैसे कमाने के लिए निर्भर न रहें. इसके बजाय पैसे कमाने के अलग-अलग सोर्स को ढूंढे.
Image Credit: Unsplash
एक्सपर्ट हिमांशु अरोड़ा के मुताबिक 76% मिलेनियर्स की कम से कम तीन इनकम सोर्स होते हैं. अब चाहे साइड बिजनेस हो, रेंट से आने वाली इनकम, इनवेस्टमेंट्स या फिर अलग प्रोजेक्ट से आने वाली इनकम आदि.
Image Credit: Unsplash
3. एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग - मार्केट या शेयर बाजार में इंट्रेस्ट रखने वालों के लिए पैसे कमाने का ये बहुत बढ़िया तरीका हो सकता है. क्योंकि एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग से डेटा एनालॉयज करके ये कई गुणा अपनी इनकम बढ़ाई जा सकती है.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि 70% ग्लोबल ट्रेड्स अब एल्गोरिदम से चलते हैं और साल 2025 तक ये मार्केट 15.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है.
Image Credit: Unsplash
4. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - यानी AI अब ट्रेंड तो नहीं लेकिन अब पढ़ाई से लेकर हर इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है. साल 2030 तक ये मार्केट 1,811.8 बिलियन तक पहुंचने वाला है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए AI में आज इनवेस्ट करके भविष्य में काफी पैसे बनाए जा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here