@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta


स्ट्रेस फ्री रहने के लिए ज़रूर अपनाएं ये आदतें, खुशी से कटेगा हर दिन 

Image credit: Lexica



हम सभी की लाइफ में आजकल किसी न किसी तरह का स्ट्रेस है, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी हर बात पर स्ट्रेस करने की आदत होती है. 

Image credit: Lexica



असल में समस्या इतनी बड़ी नहीं होती है, जितना लोग स्ट्रेस लेते हैं. वे छोटी सी समस्या को भी हैंडल करने में सक्षम नहीं होते हैं और आसानी से विचलित हो जाते हैं. 

Image credit: Lexica



ऐसे लोगों को ऐसी आदतें अपनानी चाहिए, जिससे वे हमेशा खुश और बेफिक्र रह सकें, तो आइए जानते हैं कि किन आदतों को अपनाने से आप स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं. 

Image credit: Lexica



जब आप ज्यादा बोलते हैं तो आपकी अधिकतर बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है. फिर ऐसे में आप अनावश्यक दुखी हो सकते हैं जो कि बेकार है. 

Image credit: Lexica



रिश्तों में अधिकतर दुख उम्मीद करने के कारण आता है. बात-बात पर उम्मीद न पालें और मिलने वाली छोटी खुशियों को भी सेलिब्रेट करें.

Image credit: Lexica



शांति से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहें, किसी को अपने प्लान शेयर न करें और अचानक अपनी सफलता से सबको आश्चर्यचकित कर दें. 

Image credit: Lexica



आधी से ज्यादा परेशानियों की जड़ होती है किसी परिस्थिति में न नहीं बोल पाना. जो करने का मन नहीं है, उसके लिए शांति से न बोलें और आगे बढ़ें. 

Image credit: Lexica



ऐसा कर के एक दो-बार आपको खराब लग सकता है, लेकिन फिर इससे मिलने वाली आजादी आपको बेहद खुश और बेफिक्र कर देगी.

और देखें

 इस ब्लड ग्रुप वालों को काटते हैं सबसे ज्यादा मच्छर 

Click here