Grammy Awards: PM Modi का गाना भी हुआ था नॉमिनेट, पर...

Story Created By: Shikha Sharma

ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. लॉस एंजिलिस में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स होस्‍ट किए गए. इसमें भारत को बड़ी कामयाबी मिली है.

Image Credit: Unsplash

तबला वादक ज़ाकिर हुसैन, गायक शंकर महादेवन समेत चार संगीतकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन दिलचस्‍प बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा गाना भी ग्रैमी अवॉर्ड में नॉमिनेट हुआ है.

Image Credit: PTI

पीएम मोदी का गाना 'Abundance in millets' भी नॉमिनेट किया गया है.

Image Credit: PTI

इस गाने को फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह ने गाया है.

Instagram/@falumusic

इस गाने में अन्न को लेकर पीएम मोदी के भाषण के अंश पेश किए गए है.

Image Credit: PIB

पीएम मोदी का गाना बेस्ट ग्लोबल म्युज़िक परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

Image Credit: Unsplash

इस कैटेगरी में ज़ाकिर हुसैन के 'पाश्तो' ने बाज़ी मारी है.

Iinstagram/@zakirhq9

और देखें

ये है विंटर वंडरलैंड ऑफ इंडिया... ड्रोन फुटेज में दिखा गुलमर्ग का खूबसूरत नजारा

भारतीय नौसेना के दमदार रेस्‍क्‍यू...

Click Here