footwere-ufhxfmkfqk.jpeg?1729954898
yellow
NDTV India
@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta


दिवाली पर इस तरह चमकाएं सोने-चांदी की चीज़ें, ये टिप्स ज़रूर आएंगी काम

26/10/2024

footwere_1-gwtzlxkiod.jpeg?1729954898
Image credit: Lexica

घर रखे-रखे सोना और चांदी की चमक गायब हो जाती है, लेकिन जब उन्हें चमकाने की बारी आती है तो हम सभी सोच में पड़ जाते है.

footwere_1-gwtzlxkiod.jpeg?1729954898
Image credit: Lexica

पुराने गहनों की चमक लौटाना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपने गहनों को बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं. 

footwere_1-gwtzlxkiod.jpeg?1729954898
Image credit: Lexica

जी हां, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप अपने सोने चांदी को मिनटों में चमका देंगे.

Image credit: Lexica

नमक की मदद से गहनों पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है. इसके लिए गुनगुने पानी में नमक घोलकर एक पेस्ट बनाकर सोने और चांदी के गहनों पर लगा दें. 

Image credit: Lexica

फिर, एक नरम ब्रश या पुराने टूथब्रश से धीरे से रगड़ें और साफ पानी से उन्हें धो लें, इससे आपके गहने साफ़ हो जाएंगे. 

Image credit: Lexica

सबसे पहले गुनगुने पानी में अमोनिया मिलाकर एक घोल तैयार करें और अपने गहनों को इसमें लगभग 2 मिनट के लिए डुबो दें. फिर, इन्हें रगड़ें और साफ पानी से धो लें. 

Image credit: Lexica

गहनों पर जमी मैल और धूल को हटाने  के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नमक डालकर उसमें सोने और चांदी के गहनों को धीरे से डाल दें और 10 मिनट धो लें. 

Image credit: Lexica

नींबू में पाए जाने वाले नेचुरल एसिड आपके सोने के गहनों को चमकाने में मददगार होते हैं. इसके लिए गर्म पानी में आधा नींबू निचोड़ लें और आभूषणों को 20 से 30 मिनट तक डुबा दें.

NDTV India

और देखें

इन ब्रांडेड और अफोर्डेबल वीमेन फुटवियर को अभी कर लें अपने कलेक्शन में ऐड 

Click here