इन शानदार टिप्स से घड़े के पानी को बनाएं फ्रिज से भी ज़्यादा ठंडा
30/03/2025
Image credit: Pexels
घड़े का पानी न केवल स्वाभाविक रूप से ठंडा होता है, बल्कि यह हेल्थ के लिए भी लाभदायक माना जाता है.
Image credit: Pexels
गर्मियों के मौसम में मिट्टी के घड़े में पानी पीने से न केवल शरीर को ठंडक मिलती है, बल्कि मिट्टी से मिलने वाले खनिज भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.
Image credit: Pexels
अगर आप चाहते हैं कि घड़े का पानी फ्रिज से भी ज़्यादा ठंडा हो, तो आप कुछ आसान और शानदार टिप्स अपना सकते हैं.
Image credit: Pexels
सबसे पहले, घड़े को ऐसी जगह पर रखें जहां ठंडी हवा आसानी से पहुंच सके, जैसे घर के उत्तर दिशा की दीवार के पास.
Image credit: Pexels
घड़े को कॉटन कपड़े में लपेट दें, जिससे पानी लंबे समय तक ठंडा बना रहे. कॉटन कपड़ा नमी को सोखता है और वाष्पीकरण की प्रक्रिया से पानी को और ठंडा करता है.
Image credit: Pexels
इसके अलावा, आप घड़े के पानी में कुछ पुदीने की पत्तियां या गुलाबजल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं, जो पानी को ठंडा और ताज़गी भरा बनाए रखेंगी.
Image credit: Pexels
घड़ा के पानी को ठंडा रखने के लिए आप उसे बालू पर भी रख सकते हैं. उसके ऊपर कपड़ा या जूट का बोरा लपेट दें. साथ ही उसको हमेशा भीगा कर रखें.
Image credit: Pexels
इन सरल ट्रिक्स से आप घड़े के पानी को बेहद ठंडा और हेल्दी बना सकते हैं.
औरदेखें
सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज