आज है गांधी जयंती और इस दिन पूरे देश में महात्मा गांधी जी का जन्मदिवस मनाया जाता है.
Image Credit: gandhiheritageportal
साथ ही गांधी जी से जुड़ी हर बात बच्चों और बड़ों को बताई जाती है. साथ ही उनके बलिदानों और योगदानों का भी बखान किया जाता है.
Image Credit: X/ShashiTharoor
लेकिन आज आपको भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले गांधी जी के पिता और माता के बारे में यहां बताते हैं.
Image Credit: Pixabay
बताने के साथ-साथ तस्वीर में देखिए कि आखिर वो दिखते कैसे थे.
Image Credit: gandhiheritageportal
इस तस्वीर में आप देखिए गांधी जी के पिता करमचंद उत्तमचंद गांधी. इसमें वो काली अचकन, सफेद धोती, काले जूते, सफेद गमछा और सिर पर सफेद पगड़ी में दिख रहे हैं.
Image Credit: gandhiheritageportal
अब इस तस्वीर में देखिए सूती साड़ी, हाथों में माला, माथे पर बिंदी और सिर ढके बैठीं गांधी जी की माता पुतलीबाई.
Image Credit: gandhiheritageportal
माता पुतलीबाई के चार बच्चे थे लक्ष्मीदास, करसनदास, रलियात बेहन और मोहनदास यानी महात्मा गांधी. ये तस्वीर लक्ष्मीदास की है.
Image Credit: gandhiheritageportal
सफेद साड़ी और गांधी जी की तरह काला चश्मा लगाए ये महिला उन्हीं बहन यानी रलियात बेहन हैं.
Image Credit: gandhiheritageportal
इसी के साथ इस तस्वीर में देखिए गांधी जी की वो तस्वीर जब वो 7 साल के थे. गांधी जी चारों भाई-बहनों में सबसे छोटे थे.
औरदेखें
बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos