Image credit: ANI
अयोध्या में घरों से लेकर दुकानों तक, हर जगह 'जय श्री राम-सीताराम' की गूंज, लौट आया 'त्रेता युग'
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं.
Image credit: ANI
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी राममय हो गई है. हर जगह 'जय श्रीराम-सीताराम' की गूंज है. अयोध्या के हर घर, हर दुकान, हर प्रतिष्ठान में 'राम-राम' के जयकारे सुने जा रहे हैं.
Image credit: PTI
16 जनवरी यानी मंगलवार से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह की रस्में शुरू हो गईं. इस दिन निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में पूजा की.
Image credit: PTI
वहीं, 17 जनवरी को श्री रामलला की नई मूर्ति को पहली बार जन्मभूमि परिसर में भ्रमण कराया गया.
Image credit: ANI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या 'त्रेता युग' की तर्ज पर बदल रही है. रामपथ की दुकानों पर राम ध्वज लहरा रहे हैं.
Image credit: ANI
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी का भी कायाकल्प हो रहा है. रामायण यूनिवर्सिटी, 100 से ज्यादा होटल और सोलर पार्क के साथ राम की नगरी अयोध्या की सूरत बदल रही है.
Image credit: ANI
अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बन रहा, बल्कि पूरी अयोध्या ही बदल रही है. यहां 30,923 करोड़ रुपये के 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.
Image credit: ANI
यहां स्टेट गेस्ट हाउस, रेसिडेंशियल अपार्टमेंट के अलावा होटल्स भी बनेंगे. सीवेज सिस्टम डेवलपमेंट, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, नए पावर स्टेशंस के साथ ही अंडरग्राउंड केबलिंग का काम भी हो रहा है.
Image credit: ANI
और देखें
मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुल्हन की तरह सज रहा है देश
Ram Mandir Photos: राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने
Ayodhya Ram Temple: पहले और अब
iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान
Click Here