@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Lexica

5 स्टार या 4, आखिर कितने रुपये की बिजली खर्च करता है आपका फ्रिज?

हम फ्रिज रेटिंग देखकर लेकर तो आ जाते हैं, लेकिन वो कितनी बिजली खर्च करता है, इसका पता नहीं.

Image Credit: Lexica

तो चलिए हम बताते हैं कि आपका फ्रिज कितनी बिजली ले रहा है.

Image Credit: Lexica

5 स्टार सबसे कम बिजली की खपत करता है, लेकिन फिर भी ये साल भर में 200 kWh की खपत करता है.

Image Credit: Lexica

4 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज की सालाना खपत 249 kWh है.

Image Credit: Lexica

वहीं, 3 स्टार रेटिंग में इसी kWh में लगभग 50 kWh  और जोड़ लीजिए. यानी ये 311 kWh तक की बिजली लेता है.

Image Credit: Lexica

2 स्टार फ्रिज 389 kWh बिजली लेता है.

Image Credit: Lexica

और सबसे महंगा पड़ता है 1 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज, जो कि साल में 487kWh से ज्यादा बिजली लेता है.

Image Credit: Lexica

अब आपके एरिये में 1 यूनीट यानी 1 kWh कितने का पड़ता है, उसको इन नंबरों से गुणा कर लीजिए.

Image Credit: Lexica

इससे आपका फ्रिज साल भर में कितनी रुपये की बिजली खर्च करता है, वो पता चल जाएगा.

Image Credit: Lexica

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें