स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वो कोर्स जो हैं बिलकुल फ्री

Story created by Shikha Sharma 

एडवांस साइबर सिक्‍योरिटी प्रोग्राम सेफ्टी में आप एडवांस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर सिस्टम सिक्योरिटी का फंडामेंटल सीख सकते हैं.

Image credit: iStock

कंप्यूटर विज्ञान 101 कोर्स तर्क, डाटा, कोड और सेफ्टी से जुड़ी मूल बाते सिखाता है.

Image credit: iStock

मशीन लर्निंग स्पेशलाइजेशन प्रोग्राम आपको रियल वर्ल्‍ड के AI एप्‍लीकेशन के निर्माण के लिए बुनियादी बातें और तकनीक सिखाएगा.

Image credit: iStock

डाटाबेस: स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्‍वेज (SQL) में एडवांस टॉपिक रिलेशनल डाटाबेस सिस्टम में इंडेक्स, लेनदेन, बाधाएं, ट्रिगर, व्‍यू और ऑथराइजेशन को कवर करते हैं.

Image credit: iStock

R प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स स्टैटिस्टिकल कंप्यूटिंग के लिए लैंग्‍वेज R के बारे में बताता है. इसमें आप वेरिएबल, डाटासेट, फ़ंक्शन राइटिंग सीख सकते हैं.

Image credit: iStock

डिजाइन यूअर करियर : यह ऑनलाइन कोर्स 5 कॉन्‍सेप्‍ट, वीडियो, रिफलेक्‍शन के साथ करियर डिजाइन करने में आपकी मदद करेगा.

Image: online.stanford.edu

इंटरनेट ऑफ थिंग्स का इंट्रोडक्‍शन IoT में सर्किट, सेंसर, नेटवर्किंग, कूल एप्लिकेशन और एम्बेडेड सिस्टम के माध्यम से मार्गदर्शन करता है.

Image: online.stanford.edu

King Charles cancer: किंग चार्ल्‍स से जुड़ी जरूरी बातें

Click Here