Lok Sabha Elections 2024: फिल्‍में, टीवी, अब राजनीति... जानिए मेरठ से बीजेपी उम्‍मीदवार अरुण गोविल को

Story Created By: Shikha Sharma

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1952 को मेरठ में हुआ था. उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली हुई है. 

Instagram/@siyaramkijai

अपने कॉलेज के दिनों में, अऊण नाटकों और स्टेज शो में हिस्‍सा लेते थे. उनके पिता चंद्र प्रकाश गोविल एक गवर्नमेंट ऑफिसर थे.

Image Credit: ANI

1975 में, अरुण अपने भाई के बिजनेस में शामिल होने के लिए मुंबई चले गए, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वह बिजनेस नहीं कर पाएंगे. 

Image Credit: ANI

इसके बाद अरुण ने एक्टिंग में भाग्‍य आजमाने का फैसला किया. अरुण गोविल को बड़ा ब्रेक 1977 की फिल्म पहेली से मिला.

Image Credit: ANI

इसके बाद अरुण सावन को आने दो (1979) और सांच को आंच नहीं (1979) जैसी हिट फिल्मों का हिस्‍सा बने.

Image Credit: ANI

अरुण गोविल ने 1987 में रामानंद सागर के 'विक्रम बेताल' से टीवी पर शुरुआत की और रामायण से प्रसिद्धि हासिल की. 

Instagram/@siyaramkijai

उन्होंने यूगो साको की इंडो-जापानी एनीमेशन फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' (1992) में राम के लिए आवाज भी दी.

Instagram/@siyaramkijai

1980 के दशक में अरुण गोविल ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन सक्रिय राजनीति में उतरने में उन्हें कई दशक लग गए.

Image Credit: PTI

अरुण गोविल अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में अपनी पत्नी श्रीलेखा से मिले, जो एक टेक्सटाइल डिजाइनर हैं. उनके दो बच्चे हैं, सोनिका और अमल.

Instagram/@siyaramkijai

और देखें

बनने आई थीं एक्‍ट्रेस, पर बहू के लिए हुई सेलेक्‍ट, जानिए कृतिका सेंगर और निकितिन धीर की लव स्‍टोरी

भारती सिंह जितना ही क्‍यूट है उनका बेटा, देखें गोला की प्‍यारी तस्‍वीरें

'भूरी' उर्फ सुमोना चक्रवर्ती के बचपन की अनदेखी तस्‍वीरें

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here