उंगली नहीं..पता है इन देशों में कहां लगता है वोट का निशान!
Story created by Renu Chouhan
मेक्सिटो चुनाव- मेक्सिको में आम चुनाव चल रहे हैं और वहां लोग बढ़ चढ़कर अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं.
Image Credit: PTI
उंगली पर निशान- भारत में जब चुनाव होते हैं तब दाएं या बाएं हाथ की उंगली के नाखून के पास निशान लगाया जाता है.
Image Credit: PTI
सभी देशों में हैं अलग- लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेक्सिको में उंगली पर निशान नहीं बल्कि अंगूठे पर स्याही से वोट डाला जाता है.
Image Credit: PTI
पाकिस्तान- इस देश में EVM मशीन का इस्तेमाल नहीं होता बल्कि यहां बैलेट पेपर से वोट डाला जाता है.
Image Credit: PTI
अंगूठे पर निशान- यहां भारत से बिल्कुल अलग वोट देने के बाद बांए हाथ के अंगूठे के नाखून के पीछे निशान लगाया जाता है.
Image Credit: Freepik
मलेशिया में आम चुनावों में वोट डालने के बाद मतदाताओं की उलटे हाथ की इंडेक्स उंगली को एक चौथाई स्याही में डुबो दिया जाता है.
Image Credit: Freepik
इराक- यहां भी वोट डालने के बाद इंडेक्स फिंगर स्याही में डुबो दी जाती है.
Image Credit: Freepik
और देखें
सलाम! ताकत लोकतंत्र की इनसे है...
Click Here