@Instagram/saanandverma Story created by Aishwarya Gupta
Eid al-Fitr 2024: इन तस्वीरों में देखें दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें कहां हैं स्थित
10/04/2024
रमजान का महीना खत्म होने को है और ईद-उल-फितर अपनी खुशियां लेकर आ रही है. इस बार ईद भारत में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.
Image Credit: Unsplash 10/04/2024
ईद-उल-फितर दुनिया भर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है और यह अर्धचंद्र के दर्शन से निर्धारित होता है.
Image Credit: Unsplash 10/04/2024
रमजान के महीने में दुनिया भर के मस्जिदों में जिस तरह की रौनक होती है वो देखते ही बनती है. चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदें कौन सी हैं.
Image Credit: Unsplash 10/04/2024
तुर्की के इस्तांबुल शहर में सुल्तान अहमद मस्जिद है, जिसे ब्लू मस्जिद कहा जाता है. ये दिखने में बेहद खूबसूरत है.
Image Credit: iStock 10/04/2024
मस्जिद अल-नबावी सऊदी अरब के मदीना शहर में स्थित है और इसे पैगंबर की मस्जिद के रूप में जाना जाता है. इसका निर्माण पैगंबर मोहम्मद ने 622 सीई में मदीना पहुंचने के बाद करवाया था.
Image Credit: iStock 10/04/2024
ब्रुनेई की राजधानी में स्थित सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद को शाही मस्जिद भी कहा जाता है. यह मस्जिद खासतौर से मस्जिद मुगल वास्तुकला को बयां करती है.
Image Credit: iStock 10/04/2024
वहीं, अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद देश की सबसे बड़ी मस्जिद है. इस मस्जिद को सफेद पत्थरों से तैयार की किया गया था.
Image Credit: iStock 10/04/2024
बौ इनानिया मदरसा को एक सामूहिक मस्जिद का दर्जा प्राप्त है, जो पूरे मोरक्को में एकमात्र है.
Image Credit: iStock 10/04/2024
नई दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. यह पूरी तरह से लाल बलुआ पत्थर से बना है, जिसके गुंबदों, छतों और प्रार्थना कक्ष के फर्श पर सफेद संगमरमर लगा हुआ है.
Image Credit: iStock 10/04/2024
उज़्बेकिस्तान में टीला कारी मदरसा की कल्पना प्रसिद्ध रेगिस्तान स्क्वायर की आखिरी, सबसे बड़ी और सबसे अलंकृत संरचना के रूप में की गई थी.
Image Credit: iStock 10/04/2024
औरदेखें
बिग बॉस के ये विनर है करोड़ों के मालिक, डायमंड ज्वैलरी से लेकर लग्जरी कारों का है शौक