मालदीव में समुद्र किनारे चाय बनाते दिखे डॉली चायवाला

Byline - Sangya Singh

इस साल फरवरी में बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद, नागपुर के चाय विक्रेता डॉली चायवाला को अब दुनियाभर में लोग जानने लगे हैं.

Image Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

Image Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या, जो उस समय सिर्फ 10,000 थी, अब लाखों में पहुंच गई है.

Video Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

सोशल मीडिया पर अबतक डॉली चायवाला के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है.

वीडियो में चाय विक्रेता मालदीव की यात्रा पर गए हैं और समुद्र किनारे पर आने वाले लोगों को चाय बनाकर सर्व करते देखा गया है. 

Video Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

प्रसिद्ध चाय विक्रेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, "मालदीव वाइब." 

Video Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

वीडियो की शुरुआत में डॉली को अपने सिग्नेचर स्टाइल में चाय बनाते हुए दिखाया गया है.

Video Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला ने इस वीडियो को 16 जून को साझा किया था. तब से यह 54.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Video Credit: @dolly_ki_tapri_nagpur

Weight Loss Device के प्रचार का अजीबोगरीब तरीका

Click Here