@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

Holika Dahan की रात ज़रूर करें ये उपाय, साल भर जिंदगी रहेगी खुशहाल

13/03/2025

Image credit: Pixabay

होलिका दहन का पर्व न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, बल्कि इस दिन किए गए विशेष उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता लाते हैं. 

Image credit: Pixabay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन की रात कुछ विशेष उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, और घर में शांति व खुशहाली का संचार होता है.

Image credit: Pixabay

आइए जानते हैं होलिका दहन की रात पर किए जाने वाले खास उपायों के बारे में, जो आपके जीवन को संकटों से दूर रखेगा, साथ ही आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएगा. 

Image credit: Pixabay

होलिका दहन के समय एक नारियल पर कुमकुम, हल्दी और अक्षत लगाकर उसे होलिका में अर्पित करें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

Image credit: Unsplash

होलिका दहन के दिन 5 गोमती चक्र, 7 लौंग और 11 काली मिर्च को एक लाल कपड़े में बांधकर होलिका में अर्पित करें. इस उपाय से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं. 

Image credit: Unsplash

होलिका दहन के दिन अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर अग्नि में 5 गुड़ की डलियां और 7 इलायची अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम, सौहार्द और आपसी समझ बढ़ती है. 

Image credit: Unsplash

इसी के साथ जिन दंपतियों को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो, वे होलिका दहन के समय 5 प्रकार के मेवे (बादाम, अखरोट, काजू, किशमिश और छुआरा) होलिका में अर्पित करें. 

Image credit: Pixabay

करियर में आ रही बाधाओं को समाप्त करने के लिए होलिका दहन के दिन एक लाल कपड़े में 5 लाल मिर्च और 5 लौंग बांधकर होलिका की अग्नि में डालें. 

और देखें

Holashtak के दिनों में इन चीज़ों का करें दान, जिंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Click here