दिव्या अग्रवाल ने मनाया पहला 'गुड़ी पड़वा', पति संग दिए एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज

Story created by Aishwarya Gupta

'बिग बॉस ओटीटी 1' की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. 

Instagram/@divyaagarwal_official

दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पाडगावंकर के साथ शादी रचाई थी. 

Instagram/@divyaagarwal_official

कपल की लव लाइफ और उनकी शादी खूब चर्चा में रही. साथ ही उनकी शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुई. 

Instagram/@divyaagarwal_official

इसी बीच दिव्या अग्रवाल ने शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल में पति संग गुड़ी पड़वा त्योहार को सेलिब्रेट किया.

Instagram/@divyaagarwal_official

गुड़ी पड़वा की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही फैंस कपल पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

Instagram/@divyaagarwal_official

तस्वीर में दिव्या अग्रवाल व्हाइट कलर की बांधनी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज और हाथों में चूड़ियां पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Instagram/@divyaagarwal_official

वहीं, एक तस्वीर उन्होंने अपने बेटर हाफ अपूर्व पाडगावंकर के साथ भी शेयर की. जिसमें कपल अपने रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहा है. 

Instagram/@divyaagarwal_official

एक अन्य तस्वीर में दिव्या ने गुड़ी पड़वा पर बनाए गए महाराष्ट्रीयन व्यंजनों की झलक भी दिखाई है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'पहला गुड़ी पड़वा'. 

Instagram/@divyaagarwal_official

और देखें

अब इस शो को होस्ट करेंगी 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

इस टीवी कपल का शादी से पहले टूटा रिश्ता, 2 साल बाद तोड़ी सगाई, डिलीट की तस्वीरें!

Click Here