14 July का इतिहास: अमेरिका ने 500, 1,000, 5,000 और 10,000 डॉलर के नोटों को किया बंद

Story created by Renu Chouhan

14/07/2024

देश दुनिया के इतिहास में 14 जुलाई के नाम पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image credit: Lexica

1636 में मुगल बादशाह शाहजहां ने औरंगजेब को दक्कन का वायसराय नियुक्त किया.



Image credit: Lexica

1789 में फ़्रांसिसी क्रांति की शुरुआत, क्रान्ति के दौरान बास्टिल की ऐतिहासिक जेल पर पेरिस की जनता ने अधिकार कर लिया और उसके बड़े हिस्से को तबाह कर दिया.

Image credit: Pixabay

1850 में मशीन द्वारा जमाई गई बर्फ का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन.

Image credit: Pixabay

1914 में पहले तरल ईंधन आधारित रॉकेट की डिजाइन का पेटेंट रॉबर्ट एच गोगार्ड ने हासिल किया.

Image credit: Pixabay

1927 में हवाई द्वीप में विमान की पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू.

Image credit: Pixabay

1965 में मंगल के पास से गुजरने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ने किसी दूसरे ग्रह की पहली क्लोज अप तस्वीरें लीं.

Image credit: Pixabay

1969 में जयपुर में मालगाड़ी और यात्री गाड़ी की टक्कर में 85 लोगों की मौत.

Image credit: Pixabay

1969 में अमेरिका के वित्त मंत्रालय और फेडरल रिजर्व सिस्टम ने 500, 1,000, 5,000 और 10,000 डॉलर के नोटों को बंद किया.

Image credit: Pixabay

1996 में अमेरिका ने पाकिस्तान को ब्राउन संशोधन के अंतर्गत हथियार भेजने शुरू किये.

Image credit: Pixabay

2015 में नासा का न्यू होराइजन प्लूटो पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना.

Image credit: Pixabay

और देखें

19 June का इतिहास : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज ही हुआ था जन्म

14 June का इतिहास: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हुआ था आज जन्म

18 June का इतिहास : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज ही के दिन हुई थी मृत्यु

17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट

Click Here