छोटे बच्चों को दिए जाने वाले इस कफ़ सिरप पर भारत में लगा बैन
Image Credit: Pexels
दुनियाभर में कफ़ सिरप से जुड़ी 141 बच्चों की मौतों के मद्देनज़र भारत में दवा नियामक ने 4 साल से छोटे बच्चों में एक तयशुदा ड्रग-कॉम्बिनेशन (दवाओं के संयोजन या FDC) के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है.
Image Credit: Pexels
दवा नियामक ने आदेश दिया है कि दवाओं पर उचित लेबल लगाया जाना चाहिए - "FDC का इस्तेमाल 4 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए..."
Image Credit: Pexels
यह आदेश 2019 से अब तक हुई कई बच्चों की मौत के बाद दिया गया है. इन मौतों में पिछले साल के मध्य से गाम्बिया, उज़्बेकिस्तान और कैमरून में हुईं कम से कम 141 मौतें शामिल हैं.
Image Credit: Pexels
फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन में क्लोफ़ेनिरामिन मैलिएट (Chlorpheniramine Maleate या CPM) और फ़िनाइलेफ़्रिन (Phenylephrine) शामिल हैं...
Image Credit: Pexels
WHO भी पांच साल से कम उम्र के बच्चों में खांसी और सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए ओवर-द-काउंटर कफ़ सिरप या दवाओं के इस्तेमाल की सिफ़ारिश नहीं करता है.
Image Credit: Pexels
और स्टोरीज के लिए क्लिक करे
Image Credit: Unsplash
Click Here