इन उम्र के बच्चों को होता है चांदीपुरा वायरस, जानिए इसके लक्षण और कैसे करें बचाव
Byline Aishwarya Gupta
18/07/2024
इन दिनों गुजरात और राजस्थान में एक जानलेवा वायरस तेजी से फैल रहा है. इस संक्रमण को लेकर लोगों के मन में खौफ बैठ गया है.
Image credit: Pexels
इस नए वायरल संक्रमण का नाम है चांदीपुरा वायरस, जो बच्चों को अपना शिकार बना रहा है.
Image credit: Pexels
स्टडी के मुताबिक चांदीपुरा वायरस ज्यादातर 9 महीने से लेकर 14 साल तक के बच्चों को संक्रामित कर सकता है.
Image credit: Pexels
चांदीपुरा वायरस एक दुर्लभ और खतरनाक पैथोजन है जो बुखार, फ्लू जैसे लक्षणों के साथ ही एक्यूट एन्सेफलाइटिस (दिमाग की सूजन) का कारण बनता है.
Image credit: Pexels
ये वायरस रबडोविरिडे फैमिली का एक आरएनए वायरस है. जो कीट पतंगों, मच्छर और मक्खियों से फैलता है.
Image credit: Pexels
चांदीपुरा वायरस बीमारी की शुरुआत अक्सर तेज बुखार के साथ होती है. इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति को बुखार के बाद दौरा पड़ना, दस्त और उल्टी जैसे लक्षणों का अनुभव होता है.
Image credit: Pexels
अगर समय रहते इस बीमारी का पता लगा लिया जाए, तो हॉस्पिटल में एडमिड करने के साथ ही अन्य लक्षणों से राहत दिलाने के लिए सही इलाज किया जा सकता है.
Image credit: Pexels
इस बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले मच्छरों से बचना जरूरी है. मच्छर न सिर्फ चांदीपुरा वायरस, बल्कि अन्य कई गंभीर बीमारियों की भी वजह बन सकता है.
Image credit: Pexels
ऐसे में अपने घर के आसपास सफाई रख और मच्छरों के काटने से अपना और बच्चों का बचाव करना जरूरी है. खिड़की और दरवाजों को बंद रखें. घर के अंदर मच्छर न आने दें.
Image credit: Pexels
बच्चों को रात में और सुबह-शाम फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं. मच्छरों और कीड़ों से बचने के लिए रात में नेट का उपयोग करें. मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें.
Image credit: Pexels
और देखें
19 June का इतिहास : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज ही हुआ था जन्म
14 June का इतिहास: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हुआ था आज जन्म
18 June का इतिहास : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज ही के दिन हुई थी मृत्यु
17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट
Click Here