Twitter@trainwalebhaiya

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से
टकराने से बाल-बाल बची
कार, दिल दहला देने वाला
वीडियो हुआ वायरल

Image Credit: Pexels

आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर सब हैरान हो जाते हैं. 

Image Credit: Pexels

इनमें से कुछ वीडियो मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो डराने वाले. ऐसा ही एक दिल दहला देना वाला वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Twitter@trainwalebhaiya

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में एक कार फंस गई और वो ट्रेन से टकराते-टकराते बच गई. 

Twitter@trainwalebhaiya

वीडियो में गाड़ी के नंबर से पता चल रहा है कि यह उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड संख्या वाली कार है, जो चलती ट्रेन और रेलवे क्रॉसिंग गेट के बीच एक बहुत ही सीमित स्थान पर सीधी खड़ी दिखाई दे रही है.

Twitter@trainwalebhaiya

साथ ही आस-पास के लोग भी वीडियो में खड़े दिखाई दे रहे हैं जो इस घटना को देख हैरान रहे गए. 

Twitter@trainwalebhaiya

इस घटना से कार को जरा-सा भी नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो सभी को चौंका रहा है. 

आज मंदिर परिसर ले जाए जाएंगे रामलला, ये है आज का कार्यक्रम

Click Here