इन विवादों के चलते सुर्खियों में रही थीं एक्‍ट्रेस पूनम पांडे

Story Created By: Aishwarya

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है. पूनम पांडे को आखिरी बार रियलिटी शो 'लॉक अप' के सीजन 1 में देखा गया था. 

Instagram@poonampandeyreal

32 वर्षीय पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आने के बाद कई मशहूर हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.

Instagram@poonampandeyreal

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे, लेकिन वह अक्सर अपने विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं. 

Instagram@poonampandeyreal

पूनम पांडे 2011 में तब सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीतने पर टीम इंडिया के लिए निर्वस्त्र होने का वादा किया था.

Instagram@poonampandeyreal

2012 में मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया पर निर्वस्त्र तस्वीर पोस्ट की थी.

Instagram@poonampandeyreal

कोविड लॉकडाउन के दौरान, पूनम पांडे पति के साथ घर से बाहर निकल गई थीं. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया था.

Instagram@poonampandeyreal

2017 में, पूनम पांडे ने 'पांडे ऐप' लॉन्च किया. गूगल ने सामग्री दिशानिर्देशों के उल्लंघन का हवाला देते हुए एक घंटे के अंदर ऐप को प्ले स्टोर से बैन कर दिया था.

Instagram@poonampandeyreal

पूनम पांडे ने 2021 में अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सैम को अरेस्‍ट किया गया था.

Instagram@poonampandeyreal

रियलिटी शो 'लॉक अप' के दौरान मॉडल ने अपनी शादी में झेली गई कथित घरेलू हिंसा का खुलासा किया था.

Instagram@poonampandeyreal

आपको बता दें, पूनम पांडे की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि सर्वाइकल कैंसर से बहादुरी से लड़ने के बाद उनकी मृत्यु हो गई है.

Instagram@poonampandeyreal

और देखें

इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे के बारे में जरूरी फैक्‍ट

बजट में निर्मला सीतारमण ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर किया था ये ऐलान

Click Here