@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

बिग बॉस फेम असीम रियाज का ब्रेकअप के बाद बदल गया लुक, पांचवी तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे आप

01/05/2024

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस हर किसी को एक नई पहचान तो देता ही है, साथ ही इस शो से कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ जाती है. 

Instagram/@asimriaz77

बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज ने अपने सीजन में सभी का दिल जीता था. शो में एक्टर और मॉडल फर्स्ट रनर अप रहे थे. 

Instagram/@asimriaz77

बीते कुछ महीने पहले ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप हुआ है. असीम और हिमांशी की पहली मुलाकात इसी रियलिटी शो के दौरान हुई थी.

Instagram/@asimriaz77

दोनों के ब्रेकअप की खबर ने इनके फैंस का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया था. साथ ही दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए हैं. 

Instagram/@asimriaz77

लेकिन क्या आप जानते हैं, ब्रेकअप होने के बाद एक्टर और मॉडल असीम रियाज का लुक पूरी तरह बदल गया है. 

Instagram/@asimriaz77

सामने आई तस्वीरों में असीम रियाज का लुक काफी चेंज लग रहा है. एक्टर की आंखों के निचे डार्क सर्कल्स भी नज़र आ रहे हैं. 

Instagram/@asimriaz77

यूजर्स का कहना है कि हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के बाद ही असीम रियाज की हालत ऐसी हुई है. 

Instagram/@asimriaz77

और देखें

आज से शुरू होगा ये नया टीवी शो, लीड रोल में नजर आएंगी देबात्मा शाह

ndtv.in