@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Unsplash

अब लाइट जाने पर भी नहीं बंद होगा Wifi, ये डिवाइस करेगा कमाल

अक्सर घर में लाइट जाते ही वाई-फाई बंद हो जाता है. अब आपको रील्स देखनी हो या फिर ऑफिस का काम करना हो, ऐसे में दोनों ही रुक जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ये एक डिवाइस आपके वाई-फाई के लिए UPS का काम करेगा.

Image Credit: Unsplash

जैसे कंप्यूटर का UPS होता है, जिससे लाइट जाने पर वो एकदम से ऑफ नहीं होता. ठीक उसी तरीके से ये डिवाइस काम करेगा.

Image Credit: Unsplash

इस डिवाइस का नाम है Oakter Mini UPS PRO, जो कि खास वाई-फाई राउटर के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Image Credit: Oakter

इस छोटे से डिवाइस को लगाना काफी आसान है, इसके वायर को सिर्फ अपने राउटर में फिट करना होता है. 

Image Credit: Unsplash

इसे लगाने के बाद ये 6 से 8 घंटे तक बैकअप देगा, यानी अगर आपकी लाइट इतनी देर नहीं आई तब भी आपका Wifi दौड़ेगा.

Image Credit: Unsplash

और बता दें, ये सिर्फ वाई-फाई ही नहीं बल्कि ब्रॉडबैंड, सीसीटीवी कैमरा, कॉर्डलेस फोन जैसे सभी डिवाइस में काम में लाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

ये इनमें से किसी की भी डिवाइस की पावर ऑफ नहीं होने देगा. 

Image Credit: Unsplash

इस मिनी UPS की कीमत भी बिल्कुल बजट में है सिर्फ 1999 रुपये. ये अमेजन पर भी अवेलेबल है.

Image Credit: Oakter

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें