@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Pixabay

आपका बच्चा ऑनलाइन क्या, कब और कहां देख रहा है, बताएगा ये TAB

बच्चे मोबाइल इसीलिए चलाते हैं क्योंकि वो हमें उसे यूज़ करते हुए देख रहे हैं. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वो लीमिट सेट करना हर पेरेंट के लिए मुश्किल है.

Image Credit: Pixabay

क्योंकि छोटे बच्चों को ऑनलाइन कुछ सीखने के लिए इन्हीं गैजेट्स की जरूरत पड़ती है.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए आज आपको एक ऐसे ही टैब के बारे में बता रहे हैं जो खास बच्चों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है.

Image Credit: Pixabay

यानी इसमें एक पेरेंट कंट्रोल ऐप होगा, जिसके जरिए आप अपने बच्चे की पूरी एक्टिविटी ट्रैक कर पाएंगे. यानी आपको पता चलता रहेगा कि आपका बच्चा आखिर क्या और कब से देख रहा है.

Image Credit: Pixabay

इतना ही नहीं वो इस गैजेट को किस लोकेशन पर चला रहा है वो भी आपको पता चलता रहेगा, आपको बच्चे की हर एक्टिविटी ऐप के जरिए पता चलती रहेगी.

Image Credit: Pixabay

इस टैबलेट का नाम है Enable Tab by Baatu , जिसमें वाई फाई कॉलिंग भी है, यानी ये आपके बच्चे के लिए फोन का काम भी करेगा.

Image Credit: baatu

एंड्रॉयड 12 ओएस पावर के साथ इस टैब में 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम भी है, जिसे आप 128 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

Image Credit: blackzone

साथ ही है 8 मेगापिक्सल कैमरा और ड्युअल स्पीकर, जो कि आपके बच्चे को ऑनलाइन क्लासेज़ में काफी हेल्प करेगा.

Image Credit: baatu

इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है और जिसकी वजह से इसे बार-बार चार्ज करने का भी झंझट नहीं है.

Image Credit: baatu

यानी वर्चुअल लर्निंग के लिए आपके बच्चे के लिए ये टैब बेस्ट है.

Image Credit: baatu

इसकी कीमत है 15,999 लेकिन ऑफर सीज़न में ये काफी अच्छे डिस्काउंट पर आपको ऑनलाइन मिल जाएगा.

Image Credit: baatu

और देखें

NASA को स्पेस में मिला'आलू', आखिर है क्या ये चीज़?

क्लिक करें