आजकल पावरबैंक मोबाइल की ही तरह जरूरी एक्सेसरी हो गई है, क्योंकि मोबाइल की बैटरी कुछ ही घंटों में ड्रेन हो जाती है. सिर्फ मोबाइल नहीं बल्कि ईयरबड्स या फिर पैड्स, सभी के लिए बैटरी बैकअप रखना बहुत जरूरी है.हम एक और भारी भरकम एक्सेसरी को कैरी करने से बचते हैं, क्योंकि ज्यादातर पावरबैंक आज भी अच्छे खासे भारी आते हैं.