@Instagram/saanandverma 
19/05/2024
Story created by Aishwarya Gupta

डेटिंग की अफवाहों के बीच कुशाल ने शिवांगी के बर्थडे पर लुटाया ढेर सारा प्यार, शेयर की रोमंटिक तस्वीर

टीवी सीरियल 'बरसातें' फेम कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी आए दिन खबरों में बने रहते हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

शो में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था, धीरे-धीरे उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की भी चर्चा शुरू हो गई. 

Instagram/@shivangijoshi18

पिछले एक साल से कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के डेटिंग के कयास लग रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कोई मुहर नहीं लगाई है.

Instagram/@shivangijoshi18

'बरसातें' स्टार्स हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. कुछ समय पहले उनके सगाई की खबरें भी उड़ी थीं, लेकिन बाद में दोनों ने इसे नकार दिया था.

Instagram/@shivangijoshi18

अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने 18 मई को अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. 

Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी के बर्थडे पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिली लेकिन कुशाल टंडन की विश ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया.

Instagram/@shivangijoshi18

इस मौके पर कुशाल ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और उनके लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. यही नहीं, कुशाल ने शिवांगी को 'अपनी गॉर्जियस' भी बताया.

Instagram/@therealkushaltandon

कैप्शन में कुशाल ने कहा, "हैप्पी बर्थडे मेरी गॉर्जियस. आज मैं तुम्हें और तुम जिस तरह की अद्भुत इंसान हो, उसे सेलिब्रेट करता हूं. तुम में वह हर बात है जो एक लड़की में होनी चाहिए."

Instagram/@shivangijoshi18

"मैं धन्य हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. एक साथ बहुत सारे बर्थडे सेलिब्रेट और खूबसूरत यादों को बनाने के लिए चीयर्स."

Instagram/@shivangijoshi18

और देखें

'खतरों के खिलाड़ी 14' शुरू होने से पहले ही इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, इस एक्टर के फैंस को लगा झटका

click here