@Instagram/saanandverma 
05/12/2024
Byline Shikha Sharma

एलियन से संपर्क, ब्रह्मांड का अंत, कम्युनिस्ट शासन... जानें आने वाले सालों के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

Image credit: Lexica


अपनी भविष्यवाणियों को लेकर भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा हमेशा से ही चर्चा में रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 2025 के लिए उन्‍होंने क्‍या कहा है.

Image credit: Lexica

Marca.com के अनुसार, 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होने वाला है, इससे वहां की जनसंख्या में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

Image credit: Lexica

इसके अलावा उन्‍होंने आने वाले वर्षों के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में

Image credit: Unsplash

2028: मानवता जीवित रहने के लिए ऊर्जा के नए स्रोतों की तलाश में शुक्र ग्रह तक पहुंच जाएगी.

Image credit: Unsplash

2033: ध्रुवीय बर्फ पिघलने से समुद्र के स्तर में भारी बढ़ोतरी होगी.

Image credit: Pexels

2076: कम्युनिस्ट शासन नजर आएगा, जो विश्व की राजनीतिक संरचनाओं को बदलकर रख देगा.

Image credit: Unsplash

2130: एलियन सभ्यताओं के साथ संपर्क होगा, जो मानवता को एक नई दिशा देगा.

Image credit: Unsplash

2170: वैश्विक सूखे से पृथ्वी का पर्यावरण और संसाधन गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

Image credit: Unsplash

3005: मानवता मंगल ग्रह पर युद्ध करेगी, जिससे पृथ्वी से परे संघर्ष फैल जाएगा.

Image credit: Unsplash

3797: पृथ्वी का विनाश होगा, लेकिन तब तक मानवता अन्य ग्रहों पर बसने में सक्षम जाएगी.

Image credit: Unsplash

5079: यह ब्रह्मांड के अस्तित्व का अंत माना गया है.

और देखें

 Compact Living की परफेक्ट चॉइस हैं Sofa Cum Bed, कीमत सिर्फ 7000 रुपए 

Click here