राम आएंगे: अयोध्या में 16 से 22 जनवरी तक ये होंगे अनुष्ठान 

X/@ShriRamTeerth

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन होने वाली है. वैदिक रीति-रिवाज 16 जनवरी यानी आज से शुरू हो गए हैंं.

X/@ShriRamTeerth
X/@ShriRamTeerth

16 जनवरी के दिन सबसे पहले यजमान (पीएम मोदी) के प्रायश्चित से तैयारियां शुरू होंगी. इसके बाद गणेश पूजन, विष्णु पूजन और गोदान होगा.

X/@ShriRamTeerth

17 जनवरी के कार्यक्रमों में श्रीरामलला की मूर्ति के साथ यजमान और आचार्य की शोभायात्रा पंचकोसी से निकलेगी. 

18 जनवरी के दिन गणेश, अंबिका, वरुण, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजन किया जाएगा.

X/@ShriRamTeerth
X/@ShriRamTeerth

 गर्भग्रह में श्रीराम की वेदी, वास्तु वेदी, योगिनी वेदी, क्षेत्रपाल भैरव वेदी की स्थापना की जाएगी. 

Credits- istock

इसके बाद 19 जनवरी को अग्नि स्थापना द्वारा अग्नि प्राकट्य, नवग्रह स्थापना और हवन किए जाएंगे. 

X/@ShriRamTeerth

20 जनवरी को गर्भग्रह को सरयू जल से भरे 81 कलशों को धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कर्मकांड किए जाएंगे.

X/@ShriRamTeerth

21 जनवरी के दिन 125 कलशों से रामलला की मूर्ति का दिव्य स्नान होगा और 22 जनवरी के दिन मृगशिरा नक्षत्र में गर्भगृह में मूर्ति विद्यमान होगी. 

राम मंदिर के उद्घाटन में नजर आ सकती हैं ये हस्तियां

Image credit: Pexels
click here