'मैदान' स्क्रीनिंग में
पोज दे रही थीं बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, गार्ड ने हाथ पकड़ कर दिखाया बाहर का रास्ता! 

Story By Aishwarya Gupta

10/04/2024

फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखाई देने वालीं एक्ट्रेस अर्चना गौतम आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. 

Instagram/@archanagautamm

10/04/2024

अब हाल ही में अर्चना गौतम का एक बेहद ही चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई हैरान रहे गया. 

Instagram/@archanagautamm

10/04/2024

ये वीडियो सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग का है. जहां अर्चना गौतम समेत कई स्टार्स पहुंचे थे. 

Instagram/@archanagautamm

10/04/2024

अर्चना वाइट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में पैपराजी के सामने पोज़ ही दे रही रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

10/04/2024

तभी पीछे से एक महिला गार्ड आई और उन्हें अपने साथ वहां से ले गईं. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती भी देखी गई.

Video Credit: Varinder Chawla

10/04/2024

दरअसल 'मैदान' स्क्रीनिंग पर आने वाले सभी मेहमानों को एक बैंड दिया गया था. इस बैंड को दिखा कर ही सेलेब्रिटी थिएटर के अंदर जा सकते थे. 

Image Credit: Varinder Chawla

10/04/2024

लेकिन अर्चना बिना बैंड लिए ही पैपराजी के सामने पोज़ देने लगीं. ऐसे में गार्ड को उन्हें अपने साथ ले जाना पड़ा. बाद में बैंड के साथ उन्हें एंट्री दी गई.

Video Credit: Varinder Chawla

10/04/2024

अर्चना गौतम का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गया. साथ ही लोग इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

Instagram/@archanagautamm

10/04/2024

और देखें

खुल्लम-खुल्ला प्यार करते दिखे 'अनुपमा' के टीटू-डिंपी, दोनों के रोमांटिक वीडियो ने मचाया तहलका

2 साल की हुई गुरमीत-देबिना की बेटी, धूमधाम से मनाया बर्थडे

आरती सिंह ने मंगेतर संग मनाया अपना रोमांटिक बर्थडे, दिखाई टू-बी-हस्बैंड की पहली झलक

‘अनुपमा' की संस्कारी बहू किंजल की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Click Here