Army Day 2024 Parade: AI चुनेगा बेस्ट मार्चिंग कन्टिन्जेन्ट, लेकिन कैसे?
Image credit: PTI
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 76वां सेना दिवस (76th Army Day) मनाया जा रहा है.
Image credit: PTI लेकिन इस साल की परेड बेहद खास मानी जा रही है. दरअसल इस साल परेड में 'सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल' का चयन करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया जाएगा.
Image credit: Unsplash मेजर जनरल सलिल सेठ ने कहा, सबसे अच्छे मार्चिंग दल की पहचान के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Image credit: PTI मेजर जनरल सलिल सेठ ने कहा, "सभी मार्चिंग दल अभ्यास करते हैं लेकिन इसे करने का एक पैटर्न होता है"
Image credit: PTI "अपने हाथों और पैरों को एक निश्चित स्तर तक ऊपर उठाना और एक निश्चित समय सीमा के भीतर हथियार के साथ अपनी गतिविधि करना."
Image credit: PTI "हम व्यक्तिगत गतिविधि को एक कैमरे और फिर कंप्यूटर के साथ कैप्चर करेंगे."
Image credit: Unsplash अधिकारी ने कहा, "AI का इस्तेमाल करने वाला सॉफ्टवेयर हर गतिविधि के लिए प्वाइंट देगा."
Image credit: PTI "इसकी निगरानी भी इंसानों द्वारा की जाएगी. हमने दो से तीन अभ्यास किए हैं."
Image credit: PTI गौरतलब है कि पारंपरिक रूप से वार्षिक सेना दिवस परेड दिल्ली में आयोजित होती रही है.
Image credit: PTI लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा पिछले साल जनवरी में बदली थी जब परेड का आयोजन बेंगलुरु में किया गया था.
Image credit: Unsplash Ram Mandir Photos: राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने
Image credit: Getty क्लिक करें