@Instagram/saanandverma 
Story created by Aishwarya Gupta

ऑनस्क्रीन कपल शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन कर रहे हैं एक दूसरे को डेट? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

टीवी स्टार्स शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन इन दिनों हर जगह सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

टीवी शो 'बरसातें- मौसम प्यार का' में दोनों ने साथ काम किया. दर्शकों को भी दोनों की जोड़ी बेहद अच्छी लगी.

Instagram/@shivangijoshi18

अब इन दिनों शिवांगी और कुशाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, ये खबर सुनने के बाद दोनों के फैंस खुशी से झूम उठे. 

Instagram/@shivangijoshi18

ख़बरों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि शिवांगी और कुशाल अब अपने रिश्ते पर सगाई कर पक्की मुहर लगाना चाहते हैं.

Instagram/@shivangijoshi18

दोनों ने अब तक अपना रिलेशनशिप स्टेटस इसलिए सभी से छिपाया क्योंकि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना चाहते हैं और सही समय पर अपने रिश्ते का ऐलान करेंगे.

Instagram/@shivangijoshi18

हालांकि यह खबर कितनी सच है और कितनी गलत इसके बारे में तो दोनों स्टार्स ही बता सकते हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

वहीं, अब हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसे देख फैंस भी काफी कंफ्यूज हो गए. 

Instagram/@shivangijoshi18

एक्ट्रेस ने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, 'मुझे अफवाहें पसंद हैं. मुझे हमेशा अपने बारे में अद्भुत चीजें पता चलती हैं, जो मैं नहीं जानती थी.'

Instagram/@shivangijoshi18

और देखें

एक-साथ अस्पताल में भर्ती हुए अंकिता और विक्की, तस्वीरों में कपल की हालत देख परेशान हुए फैंस

click here