इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है ज्वालामुखी का अद्भुत वीडियो, बिजली की तरह निकलता है नीला लावा
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी से निकलने वाली बिजली जैसी नीली लपटों के एक आश्चर्यजनक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है.
Twitter@gunsnrosesgirl3
कावा इजेन ज्वालामुखी से विस्फोटों को कैद करने वाले फोटोग्राफर ओलिवियर ग्रुनेवाल्ड के अनुसार यह घटना अनोखी है.
Image Credit: Pexels
उन्होंने बताया कि नीली चमक वास्तव में सल्फ्यूरिक गैसों के दहन से निकलने वाली रोशनी है. यह वीडियो कुछ साल पहले लिया गया था और फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Twitter@gunsnrosesgirl3
मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस वीडियो में ज्वालामुखी से तेजी से निकलने वाली नीली लपटों की धाराएं दिखाई दे रही हैं.
Twitter@gunsnrosesgirl3
आईएफएल साइंस के अनुसार, इजेन ज्वालामुखी किसी भी अन्य ज्वालामुखी की तरह ही है, लेकिन नीले लावा की घटना चट्टान में सल्फर पॉकेट की प्रचुरता के कारण होती है.
Twitter@gunsnrosesgirl3
जब हवा के संपर्क में आने के बाद चट्टान जलती है और सल्फर डाइऑक्साइड, एक हानिकारक गैस बन जाती है. तब यह आकर्षक नीली लौ भी बनाता है.
Twitter@gunsnrosesgirl3
औरदेखें
यूपी के उन्नाव से आई चौकाने वाली खबर, SBI बैंक में घुस आया सांड