Sora: टेक्स्ट को वीडियो में बदलेगा OpenAI का ये नया टूल

Story Created By: Shikha Sharma

OpenAI ने AI के एक नए रूप का खुलासा किया है जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

Image credit: Unsplash

दरअसल सोरा नाम का AI टूल टैक्‍स्‍ट के जरिए रियल और कल्पनाशील सीन बना सकता है.

Image credit: Unsplash

यह स्टिल फोटोज को 60 सेकंड तक के सुपर-रियलिस्टिक इन-मोशन वीडियो में बदलने में भी ताकत रखता है.

Image: @OpenAI/X

OpenAI ने अपने X अकाउंट पर सोरा द्वारा बनाए गए कई वीडियो भी शेयर की हैं.

Image: @OpenAI/X

ये वीडियो एकदम रियल लग रहे हैं, इनकी क्‍वालिटी भी बेहतर बताई जा रही है.

Image: @OpenAI/X

वीडियो की सुपर-रियलिस्टिक क्‍वालिटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Image: @OpenAI/X

सोरा अभी तक पब्लिकली उपलब्ध नहीं है और OpenAI ने इसके निर्माण के बारे में सीमित जानकारी दी है.

Image: @OpenAI/X

फिलहाल ये साइबर सिक्‍योरिटी एक्‍सपर्ट और कुछ रचनाकारों के लिए उपलब्ध है.

Image credit: Unsplash

कंपनी एक टूल भी बना रही है जो ये बताएगा कि इसका किसी गलत जानकारी या सामग्री बनाने के लिए यूज न किया जाए.

Image credit: Pexels

Google की Lumiere, Runway और Pika जैसी अन्य कंपनियों ने भी टेक्स्ट-टू-वीडियो क्षेत्र में कदम रखा है.

Image credit: AFP

और देखें

ये हैं पृथ्वी की हैरान कर देने वाली तस्‍वीरें... आपने देखी क्‍या?

व्‍यापक वार्ता, गार्ड ऑफ ऑनर, झप्‍पी... UAE में अब तक क्‍या-क्‍या हुआ

Paytm FASTag को लेकर NHAI ने उठाया बड़ा कदम, यूजर्स पर पड़ेगा जबरदस्त असर

देखें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की झलक, शानदार हैं तस्‍वीरें

Click Here