@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: airth

AC की हवा को शुद्ध कर देता है ये Gadget, कीमत बिल्कुल बजट में

AC की हवा- हमारे घरों में लगे AC की हवा भी दूषित है.

Image Credit: Unsplash

कैसे करें ठीक- इसके लिए हर सीज़न सिर्फ AC की सर्विस ही नहीं बल्कि एक गैजेट भी आपके बेहद काम आएगा.

Image Credit: airth

ये गैजेट है airth का एयर प्यूरिफायर, जिससे AC की हवा 99% तक साफ हो सकती है.

Image Credit: airth

कैसे करें यूज़- ये एक HEPA फिल्टर है, जो आपके स्प्लिट AC के फिल्टर के ऊपर आसानी से फिट हो जाता है.

Image Credit: airth

HEPA फिल्टर में प्लांट बेस कोटिंग है, जिससे ये जर्म्स को घर में आने नहीं देता. साथ ही डस्ट और स्मोक से भी एयर को बचाता है.

Image Credit: Unsplash

इसे फिट करने के बाद आपके बिजली के बिल पर कोई इजाफा नहीं होगा, बल्कि बिल और कम हो जाएगा.

Image Credit: Unsplash

PM2.5 और जर्म्स- घर में AC की हवा क्लीन होगी यानी इससे एयर क्वालिटी बढ़ेगी और जर्म्स में कमी आएगी.

Image Credit: airth

कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली इस तरह की टेक्नोलॉजी है, जिसे IIT कानपुर और IISC बैंगलोर ने इनवेंट किया है.

Image Credit: airth

कीमत- डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत है 2,200.

Image Credit: airth

कहां से खरीदें- इसे airth की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अमेजन पर भी खरीद सकते हैं.

Image Credit: airth

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें