राम मंदिर के उद्घाटन के बाद 25 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने किए दर्शन, भक्तों ने किया इतने करोड़ों का दान

Story created by: Aishwarya Gupta

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

Image credit: ANI

मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के अभिषेक के बाद 25 लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. 

Instagram/@poonampandeyreal

इन्हीं भक्तों ने प्रसाद के रूप में मंदिर में 11 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया है.

Image credit: PTI

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर को जनता के लिए खोले हुए 11 दिन हो गए हैं और दान पेटियों में चढ़ावे के रूप में 8 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. 

Image credit: ANI

जबकि 3.5 करोड़ रुपये चेक और ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से दान किए गए हैं. 

Image credit: ANI

उन्होंने बताया कि भव्य मंदिर के गर्भगृह के सामने चार बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें श्रद्धालु राशि जमा कर रहे हैं.

Image credit: ANI

इसके अलावा डिजिटल दान करने के लिए 10 कंप्यूटरराइज काउंटर लगाए गए हैं. यहां राम भक्त चेक और अन्य ऑनलाइन भुगतान तरीकों से चढ़ावा चढ़ा सकते हैं.

Image credit: PTI

मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने ये भी बताया कि चार दान बक्सों में आए चढ़ावे की गिनती 14 लोगों की एक टीम करती है.

Image credit: ANI

उन्होंने कहा कि दानराशि जमा करने से लेकर उसकी गिनती तक सब कुछ CCTV कैमरे की निगरानी में किया जाता है.

Image credit: ANI

जहां मंदिर का पहला चरण 70 एकड़ के परिसर के अंदर बनाया गया है, वहीं दूसरा चरण दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

Instagram/@poonampandeyreal

जिस सर्वाइकल कैंसर ने ली पूनम पांडे की जान... बजट में निर्मला सीतारमण ने उसे लेकर किया था ये ऐलान

Click Here