घर पर मृत पाई गईं एडल्‍ट फिल्म स्टार थैना फील्ड्स

FB/@Thaina Fields (Oficial)

पेरू की एक एडल्‍ट फिल्म स्टार थैना फील्ड्स अपने घर में मृत पाई गई हैं.

FB/@Thaina Fields (Oficial)

थैना फील्‍ड्स ने हाल ही में पोर्न इंडस्‍ट्री में दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे. 

FB/@Thaina Fields (Oficial)

24 साल की फील्ड्स पेरू के सबसे फेमस एडल्‍ट फिल्म सितारों में से एक थीं.

FB/@Thaina Fields (Oficial)

फील्ड्स के करीबी दोस्तों में से एक एलेजांद्रा स्वीट ने एक इंटरव्‍यू में कहा, "मैं बहुत ज्‍यादा डिटेल नहीं दे सकती, क्योंकि मैं इस खबर से काफी दुखी हूं."

FB/@Thaina Fields (Oficial)

स्वीट ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक पोस्‍ट भी शेयर, जिसमें उन्‍होंने फील्ड्स को पॉजिटिव व्‍यू से याद करने का आग्रह किया.

FB/@Thaina Fields (Oficial)

थैना फील्ड्स ने कहा था, "एडल्‍ट कंटेंट बनाने के शुरुआत में मुझे काफी सेक्सुअल हरासमेंट और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था."

FB/@Thaina Fields (Oficial)

फ़ील्ड्स ने अपने सामने आई चुनौतीपूर्ण वास्तविकता को समझाते हुए कहा था, "पहले कई लोगों ने सोचा कि मुझे काम पर रखकर वे मेरे साथ जो चाहें कर सकते हैं" 

FB/@Thaina Fields (Oficial)

"लेकिन फिर मैं घर आई, नहाई और बहुत रोई. ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ." 

FB/@Thaina Fields (Oficial)

और देखें

Atal setu: खूबसूरती के मामले में नहीं है कोई इस SEA BRIDGE का सानी

PRANK पर महिला को आया गुस्‍सा, उड़ेल दिया उबलता हुआ पानी...Video

दिल्‍ली में आज यहां गए, तो होगा हर काम लेट

इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम

Click Here