सालों से नहाई नहीं 22 साल की ये लड़की, जानें क्यों?

Byline - Sangya Singh

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के साउथ कैरोलिना की 22 साल की एक महिला है जो एक गंभीर समस्या से पीड़ित है. 

Credits- Pexels.com

Credits- Pexels.com

उसे जब शरीर में कुछ असहज महसूस हुआ तो वह डॉक्टर के पास गई, तब इस समस्या के बारे में पता चला.

महिला ऐसी समस्या से पीड़ित हैं जिसमें जब वे नहाती हैं तो शरीर में बहुत खुजली महसूस होती है और छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं.

Credits- Pexels.com

महिला ने बताया कि जब वह पानी के संपर्क में आती हैं तो त्वचा पर खुजली होने लगती है और धीरे-धीरे बढ़ती ही जाती है.

Credits- Pexels.com

नहाने के बाद जैसे ही वे हवा, स्क्रबिंग और शेविंग के संपर्क में आती हैं उनकी यह समस्या बढ़ती ही जाती है.

Credits- Pexels.com

 खुद को साफ रखने के लिए वे ड्राई शैम्पू और बॉडी वाइप्स का इस्तेमाल करतीं हैं.

Credits- Pexels.com

अभी तक इस समस्या के सिर्फ 37 केस ही सामने आए हैं जिसमें मोंटेफुस्को भी एक हैं. इस समस्या का कोई ट्रीटमेंट नहीं है.

Credits- Pexels.com

शख्स ने 200 से ज्यादा बार लगवाई कोविड वैक्सीन!

Click Here