फैशन से कभी आउट नहीं होता व्हाइट कलर 
 Instagram/anushkasharma
            
 Instagram/saraalikhan95
 कुछ वेस्टर्न ट्राई करने का मन है, तो सारा अली खान की तरह शॉट निक्कर पर स्टाइलिश व्हाइट टॉप अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
           हॉलीवुड में भी धाक जमा चुकी प्रियंका चोपड़ा का यह लॉन्ग व्हाइट आउटफिट अपने वॉर्डरोब में शामिल करना न भूलें.
 Instagram/priyankachopra
           Instagram/janhvikapoor
 आज डीजे पार्टी का प्लान है, तो जाह्नवी कपूर की यह शॉट ड्रेस विद हाई हील्स को ट्राई ज़रूर करें.
           Instagram/anushkasharma
 अनुष्का शर्मा की इस ड्रेस को देखकर आप ज़रूर मान जाएंगे कि व्हाइट कलर पार्टी के लिए भी आसानी से चुना जा सकता है.
           Instagram/kanganaranaut
 लाइट फंक्शन के लिए कंगना रनौत की व्हाइट कॉटन साड़ी विद ब्लैक पर्स ज़रूर ट्राई करनी चाहिए.
           Instagram/ileana_official
 फ्रेंन्ड्स के साथ वैकेशन पर जा रही हैं, तो इलियाना का यह कूल-कूल अंदाज़ आपको यकीनन पसंद आएगा.
           Instagram/dishapatani
 मैरिज में जाने का प्लान कर रही हैं, तो सूट में दिशा पटानी का यह अनारकली स्टाइल आपको एलिगेंट लुक दे सकता है.
             instagram/diamirzaofficial
 व्हाइट सूट कभी फैशन से आऊट नहीं हुआ. कैज़ुअल वियर हो या ऑफिस वियर, यह हर ईवेंट पर सूट करता है.
            फैशन की और ख़बरों 
के लिए क्लिक करें
  Instagram/anushkasharma