Video Credit: Getty

ब्यूटी क्वीन्स

ये हैं भारत की

भारत की महिलाओं ने विश्वभर में देश को गौरवान्वित किया है, और कुछ तो आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं.

Image Credit: Getty

रीता फारिया भारत और एशिया की पहली महिला थीं, जिन्होंने 1966 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. रीता ने एक कम ग्लैमरस जीवन चुना और डॉक्टर बनीं.
Image Credit: Getty
रीता फारिया
ऐश्वर्या 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक काम करने के बाद आज वह एक ग्लोबल आइकन हैं और हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं.
Image Credit: Getty
ऐश्वर्या राय बच्चन
साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. उनकी खूबसूरती और स्टाइल पर लोग आज भी फिदा हैं.
Image Credit: Getty
सुष्मिता सेन
डायना हेडन साल 1997 में मिस वर्ल्ड बनी थीं और भारत को गौरवान्वित किया था. डायना हेडन हमेशा से लाइमलाइट में रही हैं.
Image Credit: Getty
डायना हेडन
युक्ता मुखी 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय थीं. युक्ता अपने सोशल वर्क को लेकर जानी जाती हैं.
Image Credit: Getty
युक्ता मुखी
बॉलीवुड अभिनेत्री और बिज़नेसवूमन लारा दत्ता भूपति ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. लारा हमेशा स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नज़र आती हैं.
@eshaamiin1/Instagram
लारा दत्ता भूपति
साल 2000 कई कारणों से खास रहा. प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं, और आज वह ग्लोबल आइकन हैं.
@priyankachopra/Instagram
प्रियंका चोपड़ा जोनस
मानुषी छिल्लर भी भारत की उन ब्यूटी क्वीन में हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. साल 2017 में मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया.
@missworld/Instagram
मानुषी छिल्लर
Image Credit: Getty

फैशन की और ख़बरों
के लिए‍

क्लिक करें