बात कंगना रनौत की एक्टिंग की हो या स्टाइल की, दोनों ही बेबाक और बोल्ड हैं. आइए, एक नज़र डालते हैं कंगना के टॉप 10 फैशन लुक्स पर, जो उनके फैन्स को करते हैं इन्स्पायर.
@stylebyami/Instagram
साड़ी लुक
बीते सालों में कंगना ने अपना लुक बदलते हुए साड़ी में खूब जलवे बिखेरे हैं. कंगना को अक्सर सिल्क, शिफॉन, जॉर्जट, नेट और शियर साड़ियों में देखा जाता है.
@stylebyami/Instagram
Kanagana in various sarees
कान्स 2019 लुक
कान्स 2019 में शिरकत करते हुए कंगना रानौत ने पहले दिन फ्यूज़न गोल्डन साड़ी पहनी थी वहीँ दूसरे दिन वेस्टर्न ड्रेस में वे बहुत स्टाइलिश लग रहीं थी.
@kanganaranaut/Instagram
Kangana at Cannes 2019
फ्यूज़न सूट लुक
इस 'रॉ मैंगो' येलो सूट को प्रिंटेड सिल्क जैकेट के साथ पेयर कर कंगना बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. साथ ही स्ट्रेट हेयर और लाइट मेकअप लुक को पूरा करता है.
@stylebyami/Instagram
काफ्तान लुक
काफ्तान सूट आजकल बेहद ट्रेंड में है. इस ट्रेंडी पाउडर पिंक काफ्तान कुर्ते और धोती-पैंट लुक को कंगना ने पूरा किया गोल्ड चांद बाली के साथ.
@stylebyami/Instagram
पैंट-सूट लुक
फॉर्मल स्टाइल को कैरी करने में कंगना परफेक्ट हैं. इस मोनोटोन चैक पैंट-सूट लुक के साथ कंगना ने पेयर किया है डैंगलिंग ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप.
@stylebyami/Instagram
पहाड़ी ड्रेस लुक
सर्दियों में स्टाइल को बरकरार रखने के लिए बेस्ट है कंगना का यह ए-लाइन ग्रे ड्रेस, जिसे खास बनाता है एज़्टेक प्रिंट का पहाड़ी जैकेट और ब्लैक बूट.
@stylebyami/Instagram
ब्रंच लुक
कंगना रनौत का यह फ्लोरल शियर पिंक ड्रेस समर में ब्रंच डेट के लिए परफेक्ट है. इस लुक को खास बनाना है, तो कैरी करें एक छोटा हैंडबैग.
@stylebyami/Instagram
एयरपोर्ट लुक
कंगना के एयरपोर्ट लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं. कंगना एयरपोर्ट पर कभी शार्ट ड्रेस, कभी फॉर्मल शर्ट-ट्रॉउज़र और कभी जम्पसूट में नज़र आती हैं.
@kanganaranaut/Instagram
Kangana in various airport looks
चिक लुक
कंगना का यह न्यूड कलर वन शोल्डर फ्रिंज ड्रेस चिक लुक के लिए परफेक्ट है. इस लुक को खास बनाता है उनका हाई नॉट बन और न्यूड मेकअप.
@stylebyami/Instagram
ट्रेडीशनल लहंगा लुक
डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी के बनाए इस ज़रदोज़ी एम्ब्रॉयडरी वाले पीच लहंगे में कंगना ने जब रैम्प वॉक किया, तो वह परी से कम नहीं लग रही थीं.
@stylebyami/Instagram
कैज़ुअल लुक
कंगना वेस्टर्न लुक को बहुत कम्फर्टेबले तरीके से कैरी करतीं हैं. इस येलो सिक्विन ड्रेस को ब्लैक एंकल बूट के साथ पहने कंगना बेहद ट्रेंडी लग रही हैं.
@stylebyami/Instagram
गीक लुक
कंगना अकसर प्रेस इंटरव्यू के लिए अपनी लुक को बदलतीं रहती हैं. उनकी इस गीक लुक को खास बनाता है ये वह फ्लोरल पैंट-सूट पहने हैं और ये ब्लैक चश्मा.