Image Credit: Getty
 दिखना है 
अट्रैक्टिव,
  अपनाएं यह स्टाइल
          instagram/dishamysmile
  शॉर्ट ड्रेस
 दिशा पटानी का शॉर्ट ड्रेस पर साइड पर्स स्टाइलिश है. इसके साथ आप वार्म स्वेटर ट्राई कर सकती हैं.
           instagram/ananyapanday
  क्रिसक्रॉस टॉप
 अनन्या पांडे का यह क्रिसक्रॉस टॉप आपको भी भा रहा होगा. इसे आप लॉन्ग जैकेट और कार्गो के साथ पहन सकती हैं.
           instagram/aliaabhatt
  वाइड पैंट
 वाइड लेग्ड पैंट बेहद कम्फर्टेबल होते हैं, इतना ही नहीं, यह आपको एलिगेंट लुक भी देते हैं.
             instagram/sonamkapoor
  लेयरिंग स्कर्ट
 फैशन दीवा सोनम कपूर का यह अंदाज़ ट्राई करें. स्कर्ट विद लॉन्ग बूट्स को इन सर्दियों में अपने स्टाइल में ज़रूर शामिल करें.
           instagram/malaikaaroraofficial
  हाईनेक
 फुलस्लीव हाईनेक सर्दियों में काफी गर्ल्स पहनती हैं, लेकिन इसके साथ स्कर्ट का मलाइका का यह कॉम्बिनेशन आपको भी एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए.
           instagram/khushi05k
  स्कार्फ टॉप
 स्कार्फ को नए स्टाइल से ट्राई करना चाहती हैं, तो जीन्स के साथ स्कार्फ टॉप पहनें. खुशी कपूर का यह अंदाज़ आपको ट्रेंडी लुक ज़रूर देगा.
           instagram/ananyapanday
  टाई एंड डाई
 टाई एंड डाई का सीज़न कभी खत्म नहीं होता. टाई एंड डाई पेंट को अनन्या पांडे की तरह आप भी अपने वार्डरोब में शामिल करें.
           instagram/suhanakhan2
  क्रॉप्ड स्वेटर
 सर्दियों में गर्माहट का एहसास पाने के लिए क्रॉप्ड स्वेटर से अच्छा ऑप्शन आपके लिए कोई और नहीं होगा.
            फैशन की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
   Image Credit: Getty