Image Credit: Getty

प्रिंसेस डायना और

उनके
यादगार ड्रेसेस

Video Credit: Getty

प्रिंसेस डायना का स्टाइल

दुनिया मे ऐसी कई शख्सियतें हैं, जिनका फैशन स्टाइल हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. इनमें से एक हैं प्रिंसेस डायना, जिनका फैशन ट्रेंड आज तक दुनियाभर के लोगों की ज़ुबान पर है.
Image Credit: Getty

एन्गेजमेन्ट ड्रेस

24 फरवरी, 1981 को जब लेडी डायना और प्रिंस चार्ल्स ने अपनी सगाई का ऐलान किया था, तब डायना ने यह एलिगेंट ब्लू एंड वाइट ड्रेस पहनी थी.
Image Credit: Getty

वेडिंग गाउन

प्रिंसेस डायना ने अपनी शादी के दिन, यानी 29 जुलाई, 1981 को डेविड और एलिज़ाबेथ एमैनुएल के हाथों डिज़ाइन किया गया यह खूबसूरत रॉयल वाइट गाउन पहना था.
Image Credit: Getty

मैटरनिटी गाउन

22 जून, 1982 को अपने पहले बेटे प्रिंस विलियम के जन्म के बाद हॉस्पिटल से निकलते वक्त प्रिंसेस डायना आइकॉनिक ग्रीन वाइट पोल्का डॉट मैटरनिटी ड्रेस में नज़र आई थीं.
Image Credit: Getty

सिंड्रेला ड्रेस

1983 में ऑस्ट्रेलिया में एक डिनर ईवेंट के दौरान यह पेल ब्लू ईवनिंग ड्रेस सिल्वर बेल्ट और स्पेंसर टियारा के साथ पहने प्रिंसेस डायना बिलकुल सिंड्रेला लग रहीं थीं.
Image Credit: Getty

ट्रैवोल्टा गाउन

प्रिंसेस डायना का यह ब्लू वेलवेट गाउन यादगार ड्रेस है, जो उन्होंने 1985 में व्हाइट हाउस में डिनर के लिए पहनी थी और इसी शाम वह एक्टर जॉन ट्रैवोल्टा के साथ डांस करतीं नज़र आई थीं.
Image Credit: Getty

हॉट पिंक ड्रेस

प्रिंसेस डायना फैशन को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल रहीं हैं. 1985 में प्रिंसेस डायना अपने पति के साथ इटली के दौरे पर थीं और इस पिंक ड्रेस में वह बहुत स्टाइलिश लग रही थीं.
Image Credit: Getty

एलिगेंट कान्स ड्रेस

15 मई, 1987 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए प्रिंसेस डायना ने एलिगेंट शिफॉन स्ट्रैपलेस ब्लू ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
Image Credit: Getty

हेडबैंड लुक

प्रिंसेस डायना एक्सेसरीज़ के साथ भी एक्सपेरिमेंट करतीं थीं. 1985 में एक ईवेंट के दौरान फिरोज़ी वेस्ट गाउन के साथ लेडी डायना ने एमरेल्ड नेकलेस को हेडबैंड के रूप में पहना था.
Image Credit: Getty

द एल्विस ड्रेस

1989 में प्रिंसेस डायना हांगकांग के एक ईवेंट में खूबसूरत मोतियों से बने व्हाइट गाउन में नज़र आई थीं और इसकी आइकॉनिक जैकेट की वजह से इसे 'द एल्विस ड्रेस' का नाम दिया गया था.
Image Credit: Getty

एनिमल प्रिंट स्विमसूट

1990 में फैमिली के साथ कैरिबियन हॉलिडे पर प्रिंसेस डायना ने ट्रेंडी एनिमल प्रिंट स्विमसूट पहना था और यह फैशन लवर्स के बीच काफी हिट हुआ था.
Video Credit: Getty

लो कट ब्लैक ड्रेस

जून, 1994 में लंदन में एक ईवेंट के दौरान इस स्टाइलिश लो कट ब्लैक ड्रेस को पहने प्रिंसेस डायना बेहद ग्लैमरस नज़र आई थीं.
Image Credit: Getty

शिमरी रेड गाउन

20 जुलाई, 1989 को लंदन में प्रिंसेस डायना इस शिमरी रेड गाउन में गाड़ी से उतरते हुए किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने अपनी लुक को डायमंड नेकलेस के साथ पूरा किया था.
Image Credit: Getty

सलवार सूट

1996 में लंदन के एक चैरिटी ईवेंट के लिए प्रिंसेस डायना ने वेस्टर्न लुक को बदलते हुए यह आइवरी एम्ब्रॉयडर्ड सलवार सूट पहना था. इस ट्रेडीशनल लुक को बहुत पसंद किया गया.
Image Credit: Getty

फैशन की और
ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें