Image Credit: Getty

प्रेग्नेंसी के
दौरान ऐसे दिखें
स्टाइलिश

@seraphinematernity/Instagram

मैटरनिटी फैशन अब महिलाओं के बीच काफी फेमस है. आज की महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. ये है कुछ ट्रेंडी क्लासिक लुक्स जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं.

Image Credit: Getty

मैक्सी ड्रेस

प्रेग्नेंसी के दौरान मैक्सी ड्रेस अपने वॉर्डरोब में शामिल करना एक अच्छाऑप्शन है. सॉफ्ट कपड़े से बनाई गई मैक्सी ड्रेस आपको प्रेग्नेंसी के दौरान कम्फर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देगी.

@seraphinematernity/Instagram

फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट्स सभी महिलाओं को काफी पसंद होते हैं. इसलिए फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस अपने मैटरनिटी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें.

@seraphinematernity/Instagram

स्ट्राइपड जर्सी ड्रेस

यदि आप प्रेग्नेंसी के दौरान घूमना फिरना पसंद करती है तो डेआउट पर जाने के लिए ये स्ट्राइपड जर्सी ड्रेस बिलकुल परफेक्ट ऑप्शन हैं.

@seraphinematernity/Instagram

मिडी ड्रेस

यदि प्रेग्नेंसी के दौरान आप कम्फर्ट वियर पहन के शॉपिंग पर जाना चाहती है तो ये लाइट मिडी ड्रेस आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हैं.

@seraphinematernity/Instagram

पोल्का डॉट ड्रेस

मैटरनिटी फैशन और पोल्का डॉट ड्रेस एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. यह ड्रेस आपको यूनिक लुक और आराम दोनों ही देगी.

Image Credit: Getty

मैटरनिटी टी-शर्ट

प्रेग्नेंसी के दौरान कंफर्टेबल रहने के लिए आप डीप-राउंड नेक वाली या फिर वी-नेक वाली मैटरनिटी टी-शर्ट भी पहन सकती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा टाइट कपड़े ना पहने.

Image Credit: Getty

मैटरनिटी स्कर्ट

प्रेग्नेंसी के दौरान स्कर्ट पहनना भी एक बढ़िया ऑप्शन है. लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान घुटने की लेंथ तक की स्कर्ट पहने. इस स्कर्ट में बहुत कम्फर्टेबल फील करेंगी.

@seraphinematernity/Instagram

मैटरनिटी डंगरी

आज कल की यंग मदर्स के बीच मैटरनिटी डंगरी काफी पॉपुलर हैं. बहुत सी प्रेगनेंट महिलाएं प्री बेबी शूट के वक़्त या फिर डेआउट के लिए ये ड्रेस प्रेफर करती हैं.

Image Credit: Getty

मैटरनिटी शर्ट

यदि आप एक वर्किंग प्रेगनेंट महिला है, तो अपने वार्डरोब में आप ऐसी मैटरनिटी टी शर्ट शामिल कर सकती हैं. ऐसी शर्ट्स गर्भावस्था में आपको एक फॉर्मल लुक देगी.

फैशन की और ख़बरों के लिए‍

Image Credit: Getty

क्लिक करें