प्‍लस साइज़
फैशन में
कैसे दिखें बेस्‍ट

@ashleygraham/Instagram

फैशन का कोई साइज़ नहीं होता.
 यहां जानें, हर लुक को कैरी करने के टिप्‍स!

@jessicavanderleahy/Instagram

शुरुआत करने के लिए मोनोक्रोम अच्‍छे हैं.
इन्हें अलग-अलग फैब्रिक और टेक्सचर के साथ एक्‍सपेरिमेंट करें.

@fashionnovacurve/Instagram

ब्‍लैक बोरिंग है! सिर्फ इसलिए कि हमें काले रंग के बारे में कुछ सच बताया गया है, इसका मतलब यह नहीं कि हम रेड आउटफिट कैरी नहीं कर सकते.

@ashleygraham/Instagram

अपने कर्व्‍स को ढीले-ढाले कपड़ों में छिपाने की ज़रूरत नहीं है. वैसे भी ये आपकी बॉडी को अच्‍छा दिखाने में कोई मदद नहीं करते.

@asos/Instagram

हाई-राइज़ जीन्स को अपना बेस्‍ट फ्रेंड बना लीजिए, क्‍योंकि ये न सिर्फ आपके कर्व्‍स पर फोकस करते हैं, बेहद आरामदायक भी हैं

@denisemmercedes/Instagram

बोल्‍ड सिलूएट के साथ एक्‍सपेरिमेंट करें. जैसे, रफल्‍स वाली ऑफ-शोल्‍डर ड्रेस या ट्राउज़र के साथ कॉरसेट पहन सकते हैं.

@ashleygraham/Instagram

शर्ट, टर्टल नेक या क्रॉप टॉप के साथ लेयरिंग करें और उन्‍हें जैकेट, ब्‍लेजर या कार्डिगन के साथ पेयर करें.

@girlwithcurves/Instagram

फैशनेबल दिखने के लिए रैप अराउंड ड्रेस से बेहतर क्‍या हो सकता है और इसे पहनने में
ज़रा-सा भी झंझट नहीं है.

@ashna_bhagwani/Instagram

और याद रखिए, पर्फेक्‍ट बीच बॉडी जैसा कुछ नहीं होता, तो सब कुछ छोड़कर अपने अगले बीच वैकेशन की तैयार‍ियों में जुट जाइए!

@jessicavanderleahy/Instagram

आशना भगवानी और तनीषा अवस्‍थी के नाम उन गिने-चुने प्‍लस साइज़ ब्‍लॉगरों में शामिल हैं, जिनसे आप प्रेरणा ले सकती हैं.

@aashna_bhagwani/Instagram

फैशन की और ख़बरों के लिए‍

@denisemmercedes/Instagram

क्लिक करें